SSC MTS and Havaldar result 2023:�कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस (MTS), सीबीआईसी (CBIC) और सीबीएन (CBN) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वो एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।��
SSC MTS and Havaldar कब हुई थी परीक्षा
दरअसल, SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023 तक कराया गया था। यह परीक्षा देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।��
SSC MTS and Havaldar परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन
जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी पास नहीं कर पाएंगे। उन्हें अंतिम रिजल्ट में हवलदार के पद के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। हालांकि, यदि ऐसे उम्मीदवार एमटीएस पद के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी एमटीएस पद के लिए वैध रहेगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हवलदार पद के लिए पीईटी/पीएसटी के पूरा होने के बाद दोनों पदों यानी एमटीएस और हवलदार के लिए अंतिम रिजल्ट के बाद के चरण में एक साथ घोषित किया जाएगा।
SSC MTS and Havaldar परीक्षा में कितने उम्मीदवार हुए थे शामिल
हवलदार के पद के लिए पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए कुल 4, 380 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवारों की फाइनल आंसर-की और अंक, विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
Also Read: IPS Training: कर रहे हैं आईपीएस की तैयारी, तो जानें कैसे होती है ट्रेनिंग
Post a Comment
0 Comments