Indian Railway Bharti 2023: भारतीय रेलवे में पूर्व मध्य रेलवे (RRC ECR) की ओर से भर्तियां निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार अपरेंटिस के पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से Railway RRC ECR की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 दिसंबर 2023 तय की गई है।
Indian Railway Bharti कितने पदों पर होगी
RRC ECR के द्वारा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कुल 1832 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती पूर्व मध्य रेलवे के तहत विभिन्न डिवीजनों में उपलब्ध हैं जैसे, प्लांट डिपो/मुगलसराय, मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर और कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत, धनबाद डिवीजन, मुगलसराय डिवीजन, समस्तीपुर डिवीजन को इस भर्ती में शामिल किया गया है।
Indian Railway Bharti का विवरण
दानापुर डिवीजन- 675 पद
पं. दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन- 518 पद
धनबाद डिवीजन 156 पद
प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय- 135 पद
सवारी गाड़ी मरम्मत कारखाना/हरनौत – 110 पद
यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर- 110 पदसोनपुर डिवीजन- 47 पद
समस्तीपुर डिवीजन- 81 पद
Indian Railway Bharti के लिए चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए चयन नोटिफिकेशन के अनुसार, मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों के न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होने चाहिए। साथ ही मैट्रिक और ITI परीक्षा दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आयु और अंकों के औसत को समान महत्व देते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Indian Railway Bharti के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों आयु कम से कम 15 साल और अधिक से अधिक 24 साल तक होनी चाहिए। वहीं, नोटिफिकेशन के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
Indian Railway Bharti के लिए योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक यानी 10वीं पास करना होगा और प्रासंगिक ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।�
Also Read:�Indian Army: इंजीनियरिंग के बाद भी ज्वाइन कर सकते हैं भारतीय सेना, जानें कैसे
Post a Comment
0 Comments