Join Indian Army: भारतीय सेना, देश का सबसे अधिक सरकारी नौकरियां देने वाला संगठन माना जाता है। सिपाही से लेकर लेफ्टिनेंट के कई स्तरों पर भर्तियां की जाती है। भारतीय सेना में ऑफिसर दो प्रकार से भर्ती होते हैं। एक शॉर्ट सर्विस कमीशन और दूसरा परमानेंट कमीशन। भारतीय सेना में भर्ती होने की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और अधिकतम ग्रेजुएशन है। भारतीय सेना में कई प्रकार की भर्तियां होती हैं। जिसमें इंजीनियर की भर्ती भी की जाती है और इस भर्ती के कई तरीके हैं। तो आज जानेंगे इंजीनियर्स भारतीय सेना में कैसे भर्ती होते हैं।�
Indian Army में चार तरीकों से की जाती है इंजीनियर की भर्ती�
टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री (TGC)
एसएससी (टेक) एंट्री
सीडीएस एंट्री
एनसीसी एंट्री स्कीम
इन चारों तरीकों से चयनित होने के बाद उम्मीदवार लेफ्टिनेंट बनते हैं। इससे पहले ट्रेनिंग से गुजरना होता है।� ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई यानी ओटीए में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग होती है। वहीं इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए सेलेक्ट होने वालों को 18 महीने की ट्रेनिंग करनी होती है। चारों में से किसी भी तरीके से सेना में अफसर बनने पर सैलरी पे स्केल 56,100- 1,77,500 रुपये होती है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के द्वारा होती है।�
Indian Army में भर्ती के लिए अलग-अलग पदों की योग्यता�
टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री : इसके तहत सेना में परमानेंट कमीशन उम्मीदवार को दिया जाता है। टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्र सीमा 20 से 27 साल हो।�
एसएससी टेक एंट्री स्कीम : इसके लिए सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है। एसएससी टेक के लिए भी उम्र सीमा 20 से 27 साल निर्धारित की गई है। साथ में चार साल की इंजीनियरिंग की डिग्री भी होनी चाहिए।�
सीडीएस एंट्री : इस पद के लिए सेना में परमानेंट कमीशन उम्मीदवारों को मिलता है। जिसके लिए उम्र सीमा 19 से 24 साल होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी हो।�
एनसीसी एंट्री स्कीम: एनसीसी एंट्री के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ एनसीसी सी सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेड के साथ होना अनिवार्य है। इसके लिए भी उम्र सीमा 19 से 24 साल रखी गई है।
Also Read: Career Tips: आप भी तलाश रहे हैं अच्छी नौकरी, तो जानें बेस्ट करियर ऑप्शन
Post a Comment
0 Comments