Type Here to Get Search Results !

Maharshi Dayanand University : मदवि में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित होगा

 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) में नए करीकुलम फ्रेमवर्क के तहत सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को कौशल युक्त बनाने तथा उनको रोजगार परक बनाने के लिए इन सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का विशेष फोकस रहेगा। ये उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने संकाय अधिष्ठाताओं तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में व्यक्त किए।

बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि वैश्विक तथा राष्ट्रीय रोजगार की जरूरतों के दृष्टिगत सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम सृजित किए गए। विषयों के नवीनतम रूझानों का विशेष ध्यान इन पाठ्यक्रमों के सृजन में रखा जाए। कुलपति ने कहा कि पाठ्यक्रमों तथा पाठ्यचर्या में हमें भविष्योन्मुखी होना होगा। एमडीयू के निदेशक, करीकुलम डेवलपमेंट एंड डिजाइन प्रो. एके राजन ने सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों संबंधित नूतन संरचना की जानकारी सांझा की।

डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. सुरेंद्र कुमार ने भी बैठक में महत्वपूर्ण इनपुट्स दिए। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कॅरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सैल द्वारा गूगल के साथ प्रारंभ किए गए गूगल कॅरियर सर्टिफिकेशन पाठ्यक्रमों बारे भी जानकारी सांझा की गई। इस बैठक में संकायों के डीन एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- सावधान! नवरात्रि व्रत में सेहत के लिए खतरा न बन जाए कुट्टू का आटा

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad