Type Here to Get Search Results !

MD-MMS और MDS की खाली सीटों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक होगी

प्रतीकात्मक तस्वीर।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

हरिभूमि न्यूज, रायपुर: एमडी-एमएमएस और एमडीएस की खाली सीटों में जीरो परसेंटाइल नियम के साथ प्रवेश के लिए नए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक की जा सकती है। जीरो परसेंटाइल नियम तीसरे राउंड मेें प्रवेश के दौरान लागू होगा। अभी दूसरे दौर की काउंसिलिंग शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके लिए मेडिकल की 201 और डेंटल पीजी की 90 सीटें खाली हैं।

बड़ी संख्या में सीट खाली होने की वजह से चिकित्सकों के संगठन की डिमांड पर इस बार दूसरे राउंड में प्रवेश के बाद खाली सीटों को भरने के लिए जीरो परसेंटाइल यानी नीट की परीक्षा में पास सभी छात्रों को पात्र मानते हुए प्रवेश दिया जाएगा। अभी पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद एमडी-एमएस की कुल 259 सीटोें में 20 खाली हैं यानी महज 58 सीटों पर प्रवेश हुआ है। इसी तरह की एमडीएस की कुल 131 में 41 सीट भरी है और 91 सीट खाली है, जिसमें प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग का इंतजार है। दूसरी काउंसिलिंग पूरी होने के बाद रिक्त सीटों में प्रवेश तीसरे राउंड में नए नियम के साथ दिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा 25 से 30 सितंबर तक पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने का वक्त दिया है।

यूजी का मॉपअप, संस्था चयन आज से

एमबीबीएस और बीडीएस में दूसरे राउंड के प्रवेश की अंतिम तारीख 26 सितंबर है। इसी दिन से मॉपअप राउंड के लिए संस्था चयन की प्रक्रिया 27 सितंबर तक पूरी की जाएगी। दूसरे राउंड के दौरान शासकीय चिकित्सा और दंत महाविद्यालय में गिनती की सीटें बाकी हैं, जबकि प्रत्येक महाविद्यालय में 20 से अधिक सीटें रिक्त हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad