ECIL Recruitment 2023: आईटीआई पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही एक नया अपडेट है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई ट्रेंड अपरेंटिस के खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 20 सितंबर 2023 से ही शुरू कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के लिए कुल 484 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार तय की गई लास्ट डेट या उससे पहले तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन रिक्त पदों पर भर्तियां
ईएम- 190 पद
फिटर-80 पद
इलेक्ट्रीशियन-80 पद
कोपा-40 पद
टर्नर -20 पद
आर एंड एसी-20 पद
मशीनिस्ट -15 पद
मशीनिस्ट -15
वेल्डर-25
वेल्डर- 25 पद
पेंटर-4 पद
आवेदन करने की योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरें।
अब ecil.co.in पर जाकर आवेदन करें।
सभी डिटेल्स दर्ज करें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बिना परीक्षा लिए किया जाएगा। शाॅर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। कोपा, वेल्डर और पेंटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर माह 7700 रुपए और अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 8050 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। अपरेंटिस इंस्ट्रक्टर की शुरुआत 1 नवंबर 2023 से होगी। अधिक जानकारी के लिए उमीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
Also Read: CBSE CTET Result 2023: सीटीईटी ने किया परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Post a Comment
0 Comments