Type Here to Get Search Results !

Haryana Board Result : सेकेण्डरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित, 37.14 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

Haryana Board 10th Class Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा जुलाई-2023 में आयोजित करवाई गई सेकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा का परिणाम 37.14 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।  

 बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव सुज्योति मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में 37,080 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 20,904 छात्र 16,176 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर 27 जुलाई से 18 अगस्त तक संचालित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 37,080 परीक्षार्थियों में से 13,770 उत्तीर्ण हुए तथा 21,327 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 20,904 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,741 छात्र पास हुए व 11,897  छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.03 रही तथा 16,176  प्रविष्ट छात्राओं मे से 6,029 पास हुई व 9,430 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.27 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- माजरा एम्स के शिलान्यास की तैयारियां शुरू, पीएम मोदी के आगमन को लेकर संशय

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad