UPSC CDS 2 Exam: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी सीडीएस 2 एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। साथ ही इसका एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है। ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एडमिट कार्ड UPSC की ऑफिशियल साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मई को शुरू हुई थी। वहीं इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 6 जून तक का समय दिया गया था। इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी कर दिया गया है। बता दें अब इस एग्जाम का आयोजन 3 सितंबर, 2023 को होना है।
क्या है UPSC CDS एग्जाम पैटर्न
भारतीय सेना के IMA, AFA, INA और OTA के हर सेक्शन का एग्जाम 100 अंक का होता है। इसी तरह सामान्य ज्ञान के 100 नंबर, इंग्लिश के 100 नंबर और मैथ्स के 100 नंबर होते हैं। ऐसे में IMA, INA और AFA को कुल 300 नंबर आवंटित किए गए हैं, जबकि OTA के 200 नंबर है। बता दें कि हर 1 प्रश्न के लिए 1 नंबर मिलेगा। वहीं, गलत उत्तर पर 1/3 नंबर काट जाएगा। लिखित एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू दो चरण में होने वाले हैं।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपीएससी सीडीएस 2 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर जाकर इस भर्ती से जुड़े लिंक पर किल्क करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
इतना करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अच्छे से चेक करने के बाद इसको डाउनलोड किया जा सकता है।
Also Read: शिक्षक भर्ती के लिए जारी एडमिट कार्ड
Post a Comment
0 Comments