BPSC Teacher Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई 1.7 लाख भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवार ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वो अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि एडमिट कार्ड में अभी एग्जाम सेंटर (Exam Center) का खुलासा BPSC ने नहीं किया है। एडमिट कार्ड पर सिर्फ जिस जिले में एग्जाम सेंटर होगा, उसका नाम दिया गया है। एग्जाम सेंटर के बारे में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 21 अगस्त को सूचना जारी करने वाला है। BPSC ने कहा है कि वह एग्जाम सेंटर कोड की जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करवाने वाला है। उम्मीदवार 10 से 20 अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन तारीखों को होगा एग्जाम
जारी किए गए नोटिस के अनुसार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया जाना है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
एग्जाम से जुड़ी जरुरी जानकारी
जिन भी उम्मीदवार ने इस टीचर भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें BPSC की तरफ से परीक्षा निर्धारित सेंटर पर एग्जाम दो-दो शिफ्ट में आयोजित करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट 3:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर 1 घंटे पहले जाना होगा। एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार परीक्षा समय की समाप्ति के बाद इस्तेमाल की गई OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा हॉल को छोड़ें।
इतने नंबर लाना है अनिवार्य
इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी को 36.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 34 प्रतिशत, दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत नंबर लाने होंगे।
Also Read: Chandigarh JBT के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन
Post a Comment
0 Comments