UP NEET PG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी की प्रवेश परीक्षा पास की हो, वे ऑफिशियल साइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त दी गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वो बिना लास्ट डेट का इंतजार किए जल्द से जल्द भर्ती के लिए आवेदन कर दें।
इस दिन जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
उत्तर प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग (UP NEET PG Counselling) के लिए चयनित उम्मीदवार की पहली मेरिट लिस्ट आवेदन प्रक्रिया बंद होने के अगले दिन यानी 9 अगस्त को जारी की जाएगी। उसमें सेलेक्टेड उम्मीदवार को अपना एलॉटेड कॉलेज या फिर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 16 से 20 अगस्त के बीच में पहुंचना होगा।
Also Read: जल्द जारी होगा कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट
इन आसान स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल साइट upneet.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर जाकर UP NEET PG 2023 के दिए हुए लिंक को क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, उम्मीदवार वहां पर अपना रजिस्टर करें और काउंसलिंग से जुड़ा फॉर्म भरें।
इसके बाद वहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और लास्ट में फीस भर दें।
फिर फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकलवा कर रख लें।
बता दें कि एमडी, डिप्लोमा, एमएस, डीएनबी, एमडीएस आदि कोर्स के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग अप्लाई करना होगा।
ऐसे में अलग-अलग आवेदन के साथ सभी फॉर्म की फीस भी अलग भरनी होगी। अन्य किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट को चेक किया जा सकता है।
Post a Comment
0 Comments