UP Compartment Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स उसे ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्रों को रोल नंबर आदि की जरूरत होगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं।
जुलाई में हुई थी कंपार्टमेंट परीक्षा
यूपीएमएसपी ने जुलाई में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया था। इन एक्साम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 93.86 प्रतिशत स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। हाई स्कूल कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए पंजीकृत कुल 18,400 छात्रों में से 1,624 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए पंजीकृत कुल 26,269 स्टूडेंट्स में से 1,120 अनुपस्थित रहे।
Also Read: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती
कभी भी आ सकता है परिणाम
खबरों की मानें तो, उत्तर प्रदेश बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट (UP Board Compartment Result) कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर अपनी नजर बनाए रखें। जैसे ही रिजल्ट आ जाता है उसके बाद छात्र अपनी मार्कशीट स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे अपने स्कोरकार्ड पर उल्लिखित सभी जानकारी को दोबारा से चेक कर लें। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
इसके बाद जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है, उसके लिंक पर जाकर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा वहां पर स्टूंडेंट्स मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
यह करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे देखने के बाद उसका प्रिंट लिया जा सकता है।
Post a Comment
0 Comments