Haryana NEET UG Counselling: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग (Haryana NEET Counselling) के लिए चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, हरियाणा (Haryana) ने 26 जुलाई 2023 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जिन भी स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को पास किया है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह एप्लीकेशन प्रोसेस ऑफिशियल साइट पर शुरू हो गया है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वे डीएमईआर हरियाणा (DMER Haryana) की ऑफिशियल साइट के जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिए गए शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग (Haryana NEET UG Counselling) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2023 निर्धारित की है। वहीं, सीटों का अनंतिम आवंटन 30 जुलाई को प्रदर्शित किया जाएगा। अनंतिम आवंटन सूची को लेकर अगर कोई शिकायत है, तो उसे 31 जुलाई तक प्रस्तुत किया जा सकता है। एडमिशन वेब पोर्टल के जरिए ट्यूशन फीस जमा करने की तारीख 31 जुलाई से 4 अगस्त तक दी गई है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं और अपेक्षित अनंतिम ट्यूशन फीस का ऑनलाइन भुगतान किया गया है, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 से 7 अगस्त तक होगा।
Also Read: IBPS Clerk एग्जाम का Admit Card जारी, इन बातों का रखें ध्यान
इस तरह कर पाएंगे आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को डीएमईआर हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इतना होने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और खाते को लॉग इन करें।
फिर कांउसलिंग का आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें, साथ ही उसमें मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें।
लास्ट में फीस का भुगतान करें। सब हो जाने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
आगे की जरुरत के लिए सबमिट किये गए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
Post a Comment
0 Comments