SSC MTS Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 13 जून से निर्धारित मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीएनआईसी और सीबीएन) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 20 जून 2023 तक निर्धारित कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसका मतलब यह है कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 जून से 20 जून तक किया जाएगा। यह पेपर उम्मीदवार को सीबीटी मोड में देना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को यह भी बता दें कि SSC MTS Exam हिंदी और इंग्लिश के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में दिया जा सकेगा।
SSC MTS की इस भर्ती के जरिए खाली पड़े कुल 12 हजार 523 पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए 55 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चली थी। वहीं, उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन करने का समय भी दिया गया था।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हुए MPESB ADDET 2023 के लिए आवेदन, ऐसे करें डायरेक्ट अप्लाई
कैसे आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले ssc-cr.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वहां पर MTS और हवलदार परीक्षा एडमिट कार्ड के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड के डाउनलोड वाले लिंक पर जाकर क्लिक करें।
वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा।
उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें कि एग्जाम हाॅल में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ फोटो और आधिकारिक पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड आदि लेकर जाएं, जिससे आपके एडमिट कार्ड का मिलान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की तरफ से जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments