Type Here to Get Search Results !

बन MBBS कए भ मडकल कषतर म बन सकत ह करयर जन कछ वशष करसज

बिना MBBS किए भी मेडिकल क्षेत्र बना सकते हैं करियर।

बिना MBBS किए भी मेडिकल क्षेत्र बना सकते हैं करियर।

हमारे देश में मेडिकल (Medical) क्षेत्र को बहुत ही महत्व दिया जाता है। इसके साथ ही यह एक पेशा के साथ डॉक्टर (Doctor) को प्रसिद्ध के नजर से देखा जाता है। हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है कि डॉक्टर बन जाऊं। इस पढ़ाई के लिए हर साल स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा देते हैं और सफल भी होते हैं। हालांकि कई लोग डॉक्टर नहीं बन सकते हैं, लेकिन इच्छा रहती है कि किसी तरह भी मेडिकल फील्ड से जुड़ जाऊं। आज की इस खबर में बताने जा रहे हैं कि किसी कारण से नीट क्वालीफाई (Qualify) नहीं कर पाए हो तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। हमारे देश में विभिन्न कोर्स मौजूद हैं, जिसे करके आप मेडिकल फील्ड से जुड़ जाएंगे। 

बिना नीट के इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

नीट के द्वारा पास उम्मीदवारों को देश के विभिन्न संस्थान में रैंकिग के अनुसार एडमिशन लिया जाता है, जिसमें लिमिट सीटें होती हैं। वहीं, किसी भी कारण से नीट क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, तो किसी भी प्राइवेट संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्स में बाहरवीं के बाद ही आप एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए परास्नातक भी कर सकते हैं। अगर आपने बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर लिया तो आप डॉक्टर भी बन सकते हैं, लेकिन आपको नीट की परीक्षा जरूर पास करनी होगी। दरअसल, एमबीबीएस के दाखिले के लिए बीएससी नर्सिंग करने वाले स्टूडेंट्स को भी सामान्य स्टूडेंट्स की तरह Neet परीक्षा देनी होगी। नीचे देखिये मेडिकल फील्ड से जोड़ने वाले कुछ कोर्सेज के बारे में...

BSc Nursing

BSc Biotechnology

Bachelors in Biomedical Engineering

B Pharma

BSc Biology

BNYS

Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery

Bachelor of Veterinary Sciences

Bachelor of Occupational Therapy

Diploma in Rehabilitation

Bachelor of Science in Cardiac

Bachelor of Science in Microbiology

BSc Nutrition

BA Psychology

BSc Physiotherapy

ये भी पढ़ें... बिना किसी कठिनाई के इस क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें योग्यता और कोर्स

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad