GJU Hisar Recruitment 2023: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJUST) हिसार हरियाणा में क्लर्क, लैब अटेंडेंट और चपरासी सहित कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द बिना समय खराब किए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी खबर में नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिस को भी अच्छे से पढ़ लें।
पद विवरण (Post Details)
क्लर्क के पद: 15
लैब अटेंडेंट के पद: 10
चपरासी (Peon) के पद: 12
योग्यता (Qualification)
हरियाणा GJU यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भर्ती के मुताबिक, 10वीं और ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई है। क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें टाइपिंग का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं, लैब अटेंडेंट के लिए बीएससी या पॉलीटेक्निक डिप्लोमा वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही चपरासी भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Also Read: UPSSSC Recruitment 2023: प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्तियां, चाहिए ये योग्यता
आयु सीमा (Age Limit)
GJU नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 50 साल निर्धारित की गई है। आयु में छूट सरकारी नियमानुसार उम्मीदवार को दी जाएगी, जिसके लिए ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।
वेतन (Salary)
GJU नॉन टीचिंग भर्ती में चयनित उम्मीदवार को पे लेवल 2 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग दिया गया है। उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार फीस देख कर फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
लिखित परीक्षा
प्रैक्टिकल टेस्ट
इस तरह करें आवेदन (How To Apply)
उम्मीदवार को सबसे पहले GJU की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वहां, नॉन टीचिंग भर्ती के दिए गए नोटिस को पढ़ना होगा।
इसके बाद नॉन टीचिंग भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरूरी जानकारी और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
जरूरत पड़ने पर कैटेगरी के अनुसार शुल्क भरें और सबमिट कर दें, लास्ट में उसका प्रिंट ले लें।
Post a Comment
0 Comments