Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 25 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोनों ही कक्षा के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार हाईस्कूल में कुल 85.17 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, इंटर में 80.98 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
10वीं में सुशांत ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) 10वीं क्लास में इस बार टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया है। सुशांत को हाई स्कूल में कुल 99 फीसद मार्क्स मिले हैं। वहीं, आयुष रावत और रोहित पांडे ने 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। 98.60 नंबर के साथ तीसरे नंबर पर शिल्पी और शौर्य रहे। बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 6 अप्रैल 2023 के बीच हुईं थीं।
यह भी पढ़ें: ग्रुप डी के लिए खुला पोर्टल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं (Uttarakhand Board 12th Result) क्लास में इस बार उधमसिंघ नगर जसपुर की रहने वाली तनु चौहान ने टॉप किया है। तनु को इंटर में कुल 97.60 फीसद मार्क्स हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर पर 97 प्रतिशत अंकों के साथ हिमानी और राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल, 2023 में आयोजित हुईं थीं।
10वीं-12वीं का पास प्रतिशत
यूके बोर्ड में हाई स्कूल का रिजल्ट 85.17 फीसदी दर्ज किया है। इसमें 81.48 प्रतिशत लड़के और 88.94 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें 78.48 प्रतिशत लड़के और 83.49 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टेप 1: सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: वहां मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से देख कर भरें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आने के बाद उसे देख लें और फिर उसका प्रिंट ले लें।
Post a Comment
0 Comments