Type Here to Get Search Results !

आईएमएस लॉ कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन, मास्टरिंग एडवोकेसी एवं इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन विषय पर हुआ चर्चा

आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा। 

आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा। 

IMS Law College Noida: आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा (IMS Law College Noida) में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सोमवार एवं मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में मास्टरिंग एडवोकेसी एवं इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन (Mastering Advocacy and International Arbitration) विषय पर चर्चा की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट ऑन रिकार्ड मो. कौसर रजा फरीदी (Supreme Court Advocate on Record Mohd. Kausar Raza Faridi) एवं जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Jindal Global University) के प्रोफेसर आकाश गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए।

ये भी पढ़ें- IMS Noida में ओपन माइक प्रतिस्पर्धा का आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आईएमएस के सलाहकार डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में हो रहे परिवर्तन के अनुरूप प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए परिवर्तन को अपनाना चाहिए। हमारी सफलता या विफलता हमारे द्वारा किए गए प्रयासों पर निर्भर है। हम जितने सजग बनेंगे उतने ही कामयाब होंगे।

ये भी पढ़ें- आईएमएस में फेयरवेल पार्टी का आयोजन, निदेशिका ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

मो. कौसर रजा फरीदी ने छात्रों से प्रभावी सामाजिक परिवर्तन के लिए कानूनी शक्तियों का उचित प्रयोग पर चर्चा की। भावी अधिवक्ताओं से उन्होंने लीगल प्रैक्टिस के तौर-तरीके, आवश्यक कौशल एवं अपनी सोच और ज्ञान को कॉम्पैक्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण पर जोड़ दिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर आकाश गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्याय एवं एडीआर प्रणाली पर अपने विचार प्रकट किए।

ये भी पढ़ें- IMS में एजाइल बिजनेस एनवायरमेंट पर कार्यशाला, निदेशिका ने की छात्रों के कुशल बनने की अपील

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad