महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ( Maharshi Dayanand University Rohtak) की विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 17 मई से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीए बीएड के चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की परीक्षाएं 17 मई से, बीएससी बीएड की छठे व आठवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की परीक्षाएं 17 मई से, बीए पास/आनर्स की चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 18 मई से, बीएसडब्लू के चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 18 मई से तथा डीपीएड/बीपीएड की तीसरे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 22 मई से प्रारंभ होंगी।
वहीं बीए/बीएससी/बीकॉम की पास, आनर्स व वोकेशनल की पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी होम साइंस/स्पोर्ट्स साइंस/बायोटेक के पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएसडब्लू/बी. वोक सभी पाठ्यक्रमों/बीए-जेएमसी की पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीबीए/बीबीए-सीएएम सेकेंड बीई/बीसीए के पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएचएमसीटी/बीटीटीएम की सातवें सेमेस्टर तथा बीए एलएलबी/एलएलबी/बीबीए एलएलबी की सभी सेमेस्टरों की थ्योरी परीक्षाएं 17 मई से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
Post a Comment
0 Comments