उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस परीक्षा 2023 (Joint Entrance Exam 2023) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर किसी भी कारण से इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भर पाएं हैं, उनके लिए सुनहरा मौका सामने आया है। यूपीजेईई या यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई 2023 कर दी गई है।
आवेदन ऑनलाइन
इन परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल 2023 उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या है नोटिस में
बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2023 थी। जारी नोटिस में बताया गया है कि ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (Post Diploma in Industrial Safety) और (Polytechnic) के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है।
Also read:- इस दिन जारी होगा ICSE-ISC 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट, जानें अपडेट
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाने के बाद जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुल जाएगा, जिसपर डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आवेदन फॉर्म खुलने के बाद मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- उम्मीदवारों को इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य में काम के लिए उम्मीदवार प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जेईईसीयूपी परीक्षा 2023 के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार एससी, एसटी कैटेगरी से आते हैं, तो उन्हें 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इससे संबंधित और किसी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments