Haryana: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में अब 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटीज और कॉलजों में दाखिले का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बता दें कि 29 से 31 मई तक कॉलेज प्रोफाइल भरे जा सकेंगे, जबकि 5 से 19 जून तक स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दूसरा चरण में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन जमा कराना होगा। तीसरे चरण में यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच 8 से 23 जून तक होगी। 1 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है। जिसके बाद 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही यह भी बता दें कि हरियाणा के छात्रों को दाखिले में परिवार पहचान पत्र देना अनिवार्य किया गया है।
जारी किए गए निर्देश
इस बारे में उच्चतर शिक्षा निदेशक ने भी सभी राजकीय, एडिड और प्राइवेट कालेजों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि पहली मेरिट लिस्ट 1 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी होगी और पहली मेरिट लिस्ट में चयनित हुए स्टूडेंट्स को फीस जमा कराने की समयावधि अलग से पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही दूसरी मेरिट लिस्ट की समय सीमा की जानकारी भी प्रवेश पोर्टल पर मिलेगी। हालांकि, इसके बाद बची हुई सीटों पर ओपन काउंसलिंग और दोबारा से पोर्टल पर आवेदन का मौका 21 जुलाई को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस विषय से की है पढ़ाई तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, मिलेगी मोटी सैलरी
इन स्टूडेंट्स की होगी फीस माफ
प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। हालांकि, एडिड और प्राइवेट कालेजों को ओपन काउंसलिंग के दौरान ऑफलाइन मोड पर फीस लेने की भी छूट दी गई है। राजकीय कालेजों में सभी छात्राओं और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ होगी। इसके साथ ही 2.50 लाख से कम आय वाले परिवारों के स्टूडेंट्स को एडिडव प्राइवेट कालेजों में निर्धारित मानदंडों के अनुसार फीस में छूट दी जाएगी।
Post a Comment
0 Comments