चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा(Chaudhary Devi Lal University Sirsa) के एकेडमिक प्लानिंग बोर्ड की अनुशंसा पर सीडीएलयू बी फार्मेसी पाठ्यक्रम (Bachelor of Pharmacy) प्रारंभ करेगा और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत को सौंपी है और उन्हें बी फार्मेसी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है।
शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत ने बताया कि एकेडमी प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग के उपरांत विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में भी 60 सीटों के बी फार्मेसी पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि फार्मेसी कौंसिल ऑफ इण्डिया ने देशभर के विश्वविद्यालयों से बी फार्मा तथा अन्य फार्मेसी के पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आवेदन मांगे हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है।
प्रो. गहलावत ने कहा कि सीडीएलयू ने इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यथाशीघ्र आवेदन कर दिया जाएगा। प्रो. गहलावत ने बताया कि जैसे ही फार्मेसी कौंसिल से मंजूरी मिलेगी बी. फार्मा पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Voter Lists : पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का 30 मई को होगा अंतिम प्रकाशन
Post a Comment
0 Comments