Haryana D.El.Ed Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2020-2022 प्रथम व द्वितीय वर्ष, प्रवेश वर्ष-2021-2023 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर )तथा प्रवेश वर्ष-2016 से 2019 (मर्सी चांस) परीक्षाएं फरवरी/मार्च-2023 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2020-2022 प्रथम व द्वितीय वर्ष, प्रवेश वर्ष-2021-2023 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर )तथा प्रवेश वर्ष-2016 से 2019 (मर्सी चांस) प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस परीक्षा में कुल 9655 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा-2020-2022 प्रथम वर्ष में 631 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 199 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 31.54 रही है। डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा-2020-2022 द्वितीय वर्ष में 2690 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2082 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 77.40 रही है। डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा-2021-2023 प्रथम वर्ष में 5123 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए जिनमें से 2429 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 47.41 रही है।
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि डी.एल.एड. मर्सी चांस प्रवेश वर्ष -2016-2018 प्रथम वर्ष का परिणाम 56.60, द्वितीय वर्ष 82.50, वर्ष 2017-2019 प्रथम वर्ष का परिणाम 54.08, द्वितीय वर्ष 78.47, वर्ष 2018-2020 प्रथम वर्ष का परिणाम 67.79, द्वितीय वर्ष 90.81, व वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष का परिणाम 53.66, द्वितीय वर्ष 86.63 प्रतिशत रहा। परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स (Performance sheets) संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर/फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. (रि-अपीयर) छात्र-अध्यापक के लिए परीक्षा शुल्क 800/- रुपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200/- रुपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000/- रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। छात्र-अध्यापक बिना विलम्ब शुल्क 09 से 23 मई, 100/- रुपये विलम्ब शुल्क सहित 24 से 30 मई, 300/- रुपये विलम्ब शुल्क सहित 31मई से 06 जून तथा 1000/- रुपये विलम्ब शुल्क सहित 07 जून से 13 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंनेे बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र-अध्यापक जो फरवरी/मार्च-2023 की परीक्षा में रि-अपीयर/नॉट फिट फार डिप्लोमा रहे हैं अथवा आवेदन करने से वंचित रह गए थे, ऐसे छात्र अध्यापक डीएलएड रि-अपीयर/विशेष अवसर परीक्षा जुलाई-2023 हेतु 10000/-रुपये प्रति वर्ष परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें- पहले चिट्ठी पर ही आनाकानी फिर सांसद बोले- पुराने फीडर से ही मिलेगा पूरा नहरी पानी
Post a Comment
0 Comments