Rohtak Agniveer Bharti: हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस वर्ष सत्र 2023-2024 अग्निवीर भर्ती रैली के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम 26 जुलाई से 9 अगस्त तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 17 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन मोड में कॉमन एंट्रेस एग्जाम भी आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक होगी
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2023-24 के लिए लिखित परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि पिछले साल 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में जोश और उत्साह के साथ भाग लिए थे।
भर्ती रैली 26 जुलाई से 9 अगस्त तक होगी
सेना भर्ती कार्यालय ने गत फरवरी व मार्च के दौरान चयनित 480 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केन्द्र भेजा है। उन्होंने राजीव गांधी खेल परिसर में 26 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं से पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया।
Post a Comment
0 Comments