Type Here to Get Search Results !

Air Force: एयरफोर्स की पहली महिला अफसर दीपिका को मिला वीरता पुरस्कार

एयरफोर्स ने पहली महिला अधिकारी दीपिका को वीरता पुरस्कार से नवाजा।  

एयरफोर्स ने पहली महिला अधिकारी दीपिका को वीरता पुरस्कार से नवाजा।  

Air Force Gallantry Awards: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने पहली महिला अफसर दीपिका मिश्रा (Deepika Mishra) को वीरता पुरस्कार (Gallantry Awards) से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान वायु सेना चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Force Chief Air Marshal VR Chowdhary) ने नई दिल्ली में दिया है। इस दौरान दीपिका के साथ 57 अन्य अधिकारियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि दीपिका मिश्रा एयरफोर्स में विंग कमांडर (wing Commander) के रूप में तैनात है। वहीं, दीपिका को साल 2021 में आई बाढ़ के दौरान उनकी तैनाती मध्य प्रदेश में थी। इस दौरान आपदा राहत अभियान में वे हेलिकॉप्टर के साथ ही जुटी रही। आठ दिनों तक लगातार चले इस अभियान के वक्त उन्होंने 47 लोगों की जान बचाई थी। उनके इस बहादूर काम के लिए एयर फोर्स ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है। दरअसल, भारतीय वायु सेना के इतिहास में वह पहली महिला अफसर बन गईं, जिन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

जानें कौन हैं दीपिका मिश्रा

दीपिका मिश्रा मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) की रहने वाली है। वे एयर फोर्स एकेडमी (Air Force Academy) से पास आउट हैं। उनकी पहली ड्यूटी साल 2006 में चेतक यूनिट (Chetak Unit) में लगी। उस दौरान शुरुआत में दीपिका को सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर उड़ाने का अनुमति मिली। वहीं, उस समय महिला को दो इंजन हेलिकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद साल 2010 में एयर फोर्स ने महिला पायलट्स को दो इंजन हेलिकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दे दी। तभी से दीपिका को एयर फोर्स की सारंग टीम में शामिल कर लिया गया। चार साल बाद उन्हें सारंग टीम में स्क्वाड्रन लीडर (Squadron leader) भी बना दिया गया। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad