Type Here to Get Search Results !

World Teachers Day 2022 : क्‍यों 5 अक्‍टूबर को पूरी दुनिया मनाती है शिक्षक दिवस? अपने गुरु को ऐसे करें Wish

World Teachers Day 2022: हर किसी के जीवन में गुरुका रुतबा सबसे ऊंचा होता है। गुरु की भूमिका हमारे जीवन में एक अहम किरदार निभातीहै। बचपन से लेकर बड़े होने तक गुरु से ही हमें सही-गलत की सिख मिलती है। मां-बापके बाद गुरु ही एक ऐसा शख्स होता है जो, बिना किसी भेदभाव के हमें आगे बढ़ने मेंकदम-कदम पर  साथ देते हैं। इसलिए  शिक्षकों को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में हरवर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस साल के विश्वशिक्षक दिवस की 28वीं सालगिरह है। हालांकि भारत में तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है,परंतु विश्व भर के शिक्षकों के योगदान, उनके समर्पण भाव, कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करने, उन्हें प्रोत्साहित करने एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (international teachers day 2022 ) मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन यूनिसेफ, अंतर्राष्ट्रीय श्रमसंगठन और एजुकेशन इंटरनेशनल (ईआई) द्वारा किया गया है।5 अक्टूबर, 1966 को पेरिस में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें 'टीचिंग इन फ्रीडम' संधि पर हस्ताक्षर किए गएथे। इस संधि में शिक्षकों के अधिकार, जिम्मेदारी, भर्ती, रोजगार, सीखने- सिखाने के स्तर को ऊपर उठने के लिए कई सिफारिशें भीकी गई थींइस वर्ष की थीम

इस वर्ष की थीम- 'शिक्षा में बदलाव शिक्षकों के साथ हीशुरू होता है'।

अगर आप अपने शिक्षक को प्यारे मेसेज से साथ विश करना चाहते है तो,उन्हें नीचे दिए मैसेज में से भेज सकते है।

गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

Happy World Teachers Day

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। 

बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय

विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंमैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।

विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिकशुभकामनाएं 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad