RPSC ATP Recruitment: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट टाउन प्लानर के कुल 43 रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। बता दें कि राजस्थान पीएससी की ओर से फिलहाल सिर्फ नोटिफिकेशन ही जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होने वाली है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाली है। इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 09 नवंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे।
RPSC ATP Recruitment: ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
वेबसाइट की होम पेज पर News and Events के लिंक पर क्लिक करें
आवेदन शुरू होने के बाद Application Form की लिंक एक्टिवेट हो जाएगी
अभ्यर्थी अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन करवा लें
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं
आवेदन के बाद आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंट जरूर ले लें
इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं। इसमें जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 350 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी और बीसी वर्ग के लिए फीस के तौर पर 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा एससी एसटी के लिए 150 रुपये फीस तय की गई है।
RPSC ATP Eligibility: योग्यता और आयु
आरपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट टाउन प्लानर के कुल 43 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास BE या BTech Civil Engineering की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा प्लानिंग पीजी की डिग्री और आर्किटेक्चर मे 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। योग्यता की ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें।
Post a Comment
0 Comments