Type Here to Get Search Results !

UPSC Success Tips: यूपीएससी प्रीलिम्स देने जा रहे हैं, तो जानें इस IFS अधिकारी के गोल्डेन टिप्स

यूपीएससी प्रीलिम्स देने जा रहे हैं, तो जानें इस IFS अधिकारी के गोल्डेन टिप्स  

यूपीएससी प्रीलिम्स देने जा रहे हैं, तो जानें इस IFS अधिकारी के गोल्डेन टिप्स  

UPSC Success Tips: भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी हिमांशु त्यागी ने यूपीएससी IFS 2020 में 25वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने ऑयल सेक्टर में करीब छह साल तक जॉब किया। इसके बाद UPSC परीक्षा पास कर आईएफएस अधिकारी बने� हिमांशु त्यागी ने 26 मई 2024 को होने जा रही यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को कुछ सलाह दी है।�

हिमांशु त्यागी का जीवन��

हिमांशु त्यागी की फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 69 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया था। उन्होंने अपने पिता की कहने पर जेईई की तैयारी शुरू की थी। जिसे क्वॉलिफाई करके उन्होंने आईआईटी रुड़की में एडमिशन लिया था। हालांकि उनके माता-पिता खुद बहुत अधिक पढ़े-लिखे नहीं थे। लेकिन बच्चों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।�

हिमांशु त्यागी की सलाह��

-हिमांशु त्यागी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि यदि किसी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सबसे अप्रत्याशित और मुश्किल स्टेज को क्रैक नहीं किया है, तो उसे अभी से कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रिक्स तभी काम आते हैं जब बेसिक्स की अच्छी समझ हो।�

-हिमांशु त्यागी ने इसके बाद यूपीएससी प्रीलिम्स के क्वालीफाइंग पेपर पास करने के टिप्स शेयर किए। उन्होंने कहा कि सीसैट में आईआईटियन तक फेल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसैट के पुराने पेपर को एक नहीं, दो बार सॉल्व करना चाहिए। साथ ही नोट्स बनाएं, अपनी खुद की रणनीति तैयार करें, रिवीजन पर फोकस करना होगा और साथ ही मॉक टेस्ट देते रहें।�

-आखिरी ट्वीट में आईएफएस अधिकारी ने प्रीलिम्स क्रैक करने का एक फॉर्मूला भी शेयर किया। उन्होंने कहा प्रीलिम्स की सफलता के लिए यह फॉर्मूला काम करता है- प्रीलिम्स में सफलता = अच्छा नॉलेज बेस+लॉजिकल रीजनिंग स्किल+स्ट्रिक्स+कॉन्फीडेंस+किस्मत। हिमांशु त्यागी के ये टिप्स उन युवाओं के भी काम आ सकते हैं जो अभी यूपीएससी की तैयारी शुरू करने वाले हैं।�

Also Read: Success Tips: करियर में होना चाहते हैं फोकस, तो इन आदतों में लाएं सुधार

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad