Type Here to Get Search Results !

Indian Army Salary: जानें भारतीय सेना की कितनी होती है सैलरी, ये सुविधाएं भी मिल रही

भारतीय सेना की कितनी होती है सैलरी, दिए जाते हैं ये अलाउंस

भारतीय सेना की कितनी होती है सैलरी, दिए जाते हैं ये अलाउंस

Indian Army Salary: भारतीय सेना आपको सिर्फ नौकरी ही नहीं देती बल्कि अच्छी सैलरी और अलाउंस की सुविधा भी देती है। साथ ही यहां देश की सेवा और जीवन जीने के तरीके सीखने के मौके भी मिलते हैं। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, भारतीय सेना में पे लेवल-2 से लेकर 18 तक है। सेना में सबसे ज्यादा सैलरी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को दी जाती है। चीफ ऑफ आर्मी का पे लेवल-18 के तहत लगभग लाख रुपये महीने की सैलरी के साथ टीए और डीए सहित तमाम भत्ते और कटौतियां शामिल होती हैं। आइए जानते हैं सेना में सिपाही से लेकर सभी रैंक के अधिकारियों की पे स्केल और इन हैंड सैलरी और भत्तों के बारे में।

भारतीय सेना की सैलरी

भारतीय सेना में सैलरी स्ट्रक्चर सातवें वेतन आयोग के अनुसार, 21,700 से 2,50,000 रुपये तक होती है। अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह भारतीय सेना को भी मिलने वाली पारिश्रमिक में बेसिक सैलरी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। जो आमतौर पर 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक होती है। अनुमानित मासिक सैलरी आप निचे देख सकते हैं -

नायक - 5200-20200 (लेवल-5)

सिपाही - 5200-20200 (लेवल-3)

लांस नायक - 5200-20200 (लेवल-4)

नायब सूबेदार - 9300-34800 (लेवल-6)

सुबेदार - 9300-34800 (लेवल-7)

हवलदार - 5200-20200 (लेवल-6)

लेफ्टिनेंट कर्नल - 37400-67000 (लेवल-12)

कैप्टन - 15600-39100 (लेवल 10B)

सुबेदार मेजर - 9300-34800 (लेवल-8)

लेफ्टिनेंट - 15600-39100 (लेवल-10)

ब्रिगेडियर - 37400-67000 (लेवल-13)

मेजर - 15600-39100 (लेवल-11)

लेफ्टिनेंट जनरल - 37400-67000 (लेवल-17)

मेजर जनरल - 37400-67000 (लेवल-14)

कर्नल - 37400-67000 (लेवल-13)

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ - पे लेवल-18

कैडेट ट्रेनिंग को स्टाइपेंड : भारतीय सेना में भर्ती होने से पहले से ही इंडियन मिलिट्री एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में कैडेट के रूप में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनिंग कर रहे सैनिकों को हर महीने 56,100 रुपये सैलरी दी जाती है।

मिलिट्री सर्विस पे : भारतीय सेना में ब्रिगेडियर रैंक तक के ऑफिसर्स को हर महीने 15,500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे दिया जाता है।

फ्लाइंग अलाउंस : सेना के पायलट या आर्मी एविएटर्स को फ्लाइंग अलाउंस मिलता है। लेफ्टिनेंट रैंक से ऊपर के ऑफिसर्स को 25000 रुपये हर महीने फ्लाइंग अलाउंस मिलता है।

भारतीय सेना में ऑफिसर के लिए अलाउंस

ट्रांसपोटेशन - 1,600 से 3,200

सियाचिन - 14,000

किट मेंटेनेंस अलाउंस - 400 रुपये महीने

पैराशूट पे - 1,200

काउंटर इंसर्जेंसी - 6,300

हाई एल्टीट्यूड अलाउंस - 5,600

फ्लाइंग पे - 9,000

Also Read: DU Admission Under Orphan Kota 2024: DU में अनाथ विद्यार्थियों को मिलेगा एडमिशन, दी जाएगी ये सुविधाएं

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad