IFS Officer Training: भारतीय वन सेवा (IFS) भारत के दूसरे टॉप सेवाओं में से एक है। आईएफएस में भी यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से ही भर्ती की जाती है। यूपीएससी की ओर से हर साल आईएफएस में आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। आईएफएस अधिकारियों को वन विभाग में अच्छा पोस्ट भी दिया जाता है।��
IFS Officer की ट्रेनिंग�
भारतीय वन सेवा की भर्ती परीक्षा में भी आईएएस और आईपीएस की तरह यूपीएससी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड आयोजित किया जाता है। साथ ही, परीक्षा देने के मौके भी सीमित मिलते हैं। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार आईएफएस परीक्षा 6 बार दे सकते हैं और ओबीसी नौ बार दे सकते हैं वहीं, एससी और एसटी कैटरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा देने की कोई लिमिट नहीं है। यूपीएससी प्री, मैंस और इंटरव्यू पास होने के बाद आईएफएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की दो साल की ट्रेनिंग होती है।�
IFS Officer Training कहां होती है��
भारतीय वन सेवा यानी आईएफएस अधिकारियों की ट्रेनिंग का आयोजन इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी, देहरादून में होती है। इस इंस्टीट्यूशन का नाम साल 1987 तक इंडियन फॉरेस्ट कॉलेज था। इस इंस्टीट्यूशन की स्थापना साल 1938 में वरिष्ठ वन अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए की गई थी। यह फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून के कैंपस में है।�
IFS Officer के लिए योग्यता
आईएफएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है। वहीं शैक्षणिक योग्यता में पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी, या कृषि, वानिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री आपके पास होनी चाहिए।�
IFS Officer की सैलरी�
भारतीय वन सेवा अधिकारी का पे स्केल 56,100 से लेकर 2,25,000 लाख रुपये तक होती� है। इसके अलावा कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं आईएफएस अधिकारियों� को दिए जाते हैं।�
Also Read: Foreign Degrees In India को लेकर उठ रहे हैं सवाल, जानें क्या है इसके नियम
Post a Comment
0 Comments