DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने�वेलफेयर ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर, प्रिजन वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 3 जनवरी 2024 है। इच्छुक और योग्य� उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।�
DSSSB Recruitment द्वारा कितने पदों पर होगी भर्ती�
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से�वेलफेयर ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर, प्रिजन वेलफेयर ऑफिसर� की 80 रिक्त पदों को भरे जाएंगे।� इन पदों के लिए टियर 1 परीक्षा आयोजित की जएगी।�
DSSSB Recruitment के लिए आवेदन फीस�
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार की आवेदन फीस 100 रुपये तय की गई है। वहीं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन फीस में छूट दी जाएगी।��
DSSSB Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन� �
डीएसएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।�
होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।�
आईडी रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें।�
अब जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें ।
फॉर्म जमा करें और भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें या फिर जरूरत के लिए उसका� प्रिंट आउट निकाल लें।�
Also Read: Jharkhand Board Exam की डेट का ऐलान, इन डेट्स को होंगी परीक्षाएं
Post a Comment
0 Comments