CTET 2024: सीबीएसई (CBSE) ने फिर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार CTET के लिए एक दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3 नवंबर 2023 से शुरू हुई थी और बाद में इसके लास्ट डेट को बढ़ाकर 27 नवंबर 2023 गया था। अब एक बार फिर इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर 1 दिसंबर 2023 कर दिया गया है। वहीं उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 2 दिसंबर तक करेक्शन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है। वह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
CTET 2024 के लिए ऐसे भरें फॉर्म
-CTET 2024 आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर "LATEST NEWS" के लिंक पर क्लिक करें।
-अब "Apply for CTET-Jan 2024" के लिंक पर जाएं।
-अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन कर लें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर फीस जमा कर दें।
-अंत में जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
CTET 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए फीस
-सिंगल पेपर के रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस 1000 रुपए देने होंगे। इसके अलावा एससी और एसटी के लिए 500 रुपए फीस है। दिव्यांग उम्मीदवार को 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
-CTET के दोनों पेपर में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस 1200 रुपए जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 600 रुपए तय की गई है।
-उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही कर सकते हैं। इसके लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
CTET 2024 की कब होगी परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। सीटीईटी के पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और दुसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक तय की गई है। प्रत्येक पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।�
Also Read: HSSC Group D Result 2023: एचएसएससी ग्रुप डी सीईटी के रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक
Post a Comment
0 Comments