CLAT 2024: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और NLUs को लेकर जरूरी नोटिफिकेशन जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 परीक्षा के आयोजन के लिए नए परीक्षा केंद्रों की घोषणा की है। इस परीक्षा शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर केंद्रों का विकल्प चुन सकते हैं। नए परीक्षा शहर का चयन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आईडी, लॉगिन� डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का दर्ज कर ओपेन करना होगा।�
CLAT 2024 का नोटिफिकेशन�
नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2024 के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे 12 नवंबर 2023 की रात 11:59 बजे तक, अपने रजिस्ट्रेशन फार्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं। वहीं NLUs की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि CLAT 2024 के रजिसट्रेशन फार्म हुई गलती में बदलाव के लिए तय की गई लास्ट डेट के बाद फार्म में सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने कि लास्ट डेट 3 नवंबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 10 नवंबर, 2023 कर दिया गया।
CLAT 2024 की आवेदन फीस�
आवेदन फीस� सामान्य, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और एनआरआई वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 4000 रुपये थी और एससी, एसटी और बीपीएल वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपये थी।�
CLAT 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन�
कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।�
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और अपना रजिसट्रेशन करें।�
आवेदन फीस का भुगतान करें।
फार्म सबमिट पर क्लिक करें।
अंत में भरे हुए फार्म को डउनलोड करें या फिर जरूरत के लिए उसका प्रिंट अउट निकाल लें।�
Also read: Career Tips: आप भी तलाश रहे हैं अच्छी नौकरी, तो जानें बेस्ट करियर ऑप्शन
Post a Comment
0 Comments