Type Here to Get Search Results !

Career As Agriculture Scientist: करना चाहते हैं एग्रीकल्चर कोर्स, तो ये होते हैं विकल्प, जानें कैसे लें एडमिशन

बनाना चाहते हैं एग्रीकल्चर में करियर, तो ऐसे लें एडमिशन 

बनाना चाहते हैं एग्रीकल्चर में करियर, तो ऐसे लें एडमिशन 

Career As Agriculture Scientist: अगर आप खेती-किसानी में दिलचस्पी रखते हैं और इस फिल्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप कृषि वैज्ञानिक तौर पर आप काम कर सकते हैं। खेती में जब विज्ञान और तकनीकी साथ आते हैं, तो फसल के उत्पाद में बढ़ोतरी होती है। अगर आप इस क्षेत्र में इंट्रेस्ट हैं, तो 12वीं साइंस सब्जेक्ट से पास करने के बाद एग्रीकल्चर में अपना करियर बना सकते हैं। जानते हैं इस फील्ड के बारे विस्तार से....

12वीं में साइंस है जरूरी�

सबसे पहले जरूरी है कि 12वीं सइंस सब्जेक्ट से आप पास करें। जिसमें आपके अंक 50 से 55 परसेंट हो। वैसे तो हर यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट में एडमिशन क्राइटेरिया अलग-अलग होता है, लेकिन आपके अंक कम से कम इतने होने चाहिए। एग्रीकल्चर कोर्स के लिए 12वीं में बायो और मैथ्स दोनों ही अनिवार्य है। इससे एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का विकल्प आपको आसानी से मिल सकता है। बायो के साथ आप बीएससी एग्रीकल्चर जैसे कोर्स कर सकते हैं।�

इस कोर्स का विकल्प होता है आपके पास

12वीं में न्युनतम अंक लाने के बाद आप इस फील्ड में जाने के लिए एग्रीकल्चर में बैचलर्स कि डिग्री ले सकते हैं। जैसे - बीई इन बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीएससी एंड हॉर्टिकल्चर/एग्रीकल्चर/सॉयल साइंस/फॉरेस्ट्री, बीई इन बायोइंफॉर्मेटिक्स, बीई इन एग्रीकल्चर एंड इरिगेशन। आप इनमें से किसी भी कोर्स को अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

कैसे लें सकते हैं एडमिशन

इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। आईसीएआर एआईईई, एएमयूईई, बीसीईसीईबी, जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड जैसी परीक्षाएं पास करने के बाद आपको एडमिशन दिया जाएगा। कुछ इंस्टिट्यूट खुद की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।�

Also Read: Career Tips: आप भी तलाश रहे हैं अच्छी नौकरी, तो जानें बेस्ट करियर ऑप्शन

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad