Type Here to Get Search Results !

SMC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जानें भर्तियों का विवरण

SMC Apprentice पद के लिए आवेदन का आखरी मौका 

SMC Apprentice पद के लिए आवेदन का आखरी मौका 

SMC Apprentice Recruitment 2023: सूरत नगर निगम की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार �30 अक्टूबर 2023 तक विभाग के आधिकारिक वेवसाइट �suratmunicipal.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। आप इस बात का ध्यान रखें की अंतिम तारीख निकल जाने�के बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार समय रहते आवेदन फॉर्म भर लें।

SMC Apprentice Recruitment के लिए योग्यता

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सूरत नगर निगम में कुल एक हजार पद भरे जाने हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई/ बीएससी/ बीकॉम बीबीए/ बीए डिग्री होना अनिवार्य है। जो योग्यता सूरत नगर निगम की और से भर्ती के लिए तय की गई है।

SMC Apprentice Recruitment के लिए कैसे करें आवेदन��

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट suratmunicipal.gov.in पर जाएं।

उसके बाद होमपेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।

अब उम्मीदवार Apply Now लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

अब आपको को जिस ट्रेड के लिए आवेदन करना है उसके आगे दिए गए Apply Now लिंक पर क्लिक पर जाना होगा।

इसके बाद आप वहां मांगी गई �डिटेल्स दर्ज करें।

अब अपना जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

इसके बाद �आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।

अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें या फिर जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकल लें।

SMC Apprentice Recruitment 2023 भर्तियों का विवरण

प्रशिक्षु स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक- 150 पद

अपरेंटिस इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन- 80 पद

अपरेंटिस फिटर- 20 पद

अपरेंटिस ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 20 पद

प्रशिक्षु सर्वेक्षक- 20 पद

अपरेंटिस फिटर- 20 पद

अपरेंटिस ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 20 पद

प्रशिक्षु सर्वेक्षक- 20 पद

अपरेंटिस रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक- 10 पद

अपरेंटिस मैकेनिक (डीजल)- 10 पद

अपरेंटिस रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक- 10 पद

अपरेंटिस मैकेनिक (मोटर वाहन)- 05 पद

अपरेंटिस मैकेनिक (मोटर वाहन)- 05 पद

Also Read: IBPS PO Prelims result : आईबीपीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, कब आएगा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad