Type Here to Get Search Results !

QS World Ranking MBA Top College: भारत के ये कॉलेज हुए QS वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल, जानें उनके नाम

भारत के ये MBA कॉलेज हुए इस साल QS वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल 

भारत के ये MBA कॉलेज हुए इस साल QS वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल 

QS World Ranking MBA Top College: आप भी अगर बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में रूचि रखते हैं और किसी टॉप कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं, तो आप या साल के उन कॉलेजों के नाम जान लीजिये जो QS वर्ल्ड रैंकिंग के लिस्ट में शामिल है। 25 अक्टूबर 2023 को दुनिया के टॉप बिजनेस इंस्टीट्यूट की QS MBA World Ranking 2024 जारी हुई थी। जिसमें एशिया के टॉप 250 संस्थान में दस भारतीय एमबीए कॉलेज को भी शामिल किया गया है।

IIM कोलकाता

IIM कोलकाता को QS वर्ल्ड रैंकिंग की ओर से इस साल 59 रैंक दिया गया है। पिछले साल की बात करें तो IIM कोलकाता को 68 रैंक गया गया था जो कि इस साल के मुकाबले कम था। पर इस बार इस कॉलेज ने अपना के शानदार स्थान प्राप्त कर वर्ल्ड रैंकिंग के लिस्ट में अपनी एक अलग चाप छोड़ी है। बता दें कि जो भी विद्यार्थी इस कॉलेज में एक बार एडमिशन ले लें उन्हें कई सारी सुविधाओं के साथ एक अच्छी जॉब भी मिल जाती है।

IIM अहमदाबाद

IIM अहमदाबाद को पिछले साल QS वर्ल्ड रैंकिंग की ओर से 44वें स्थान दिया गया था। वहीं इस साल इस कॉलेज को 53वें स्थान पर रखा गया। इस साल इस कॉलेज के रैंकिंग में गिरावट देखी गई है। अगर आप MBA कोर्स करना चाहते हैं तो आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन ले सकते हैं। आईआईएम कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आपको कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा देना होता है, जिसमें आपका सफल होना अनिवार्य है।

IIM बेंगलुरु

इस साल के जारी रैंकिंग के अनुसार IIM बेंगलुरु ने QS वर्ल्ड रैंकिंग में 48वां स्थान प्राप्त किया है। इस कॉलेज को शानदार परफॉरमेंस, जॉब्स और रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट करने वाले संस्थानों में शामिल किया गया है। इस कॉलेज में पढ़ने वेले विद्यार्थियों को जॉब्स के लिए अचे मौके और उन जॉब्स में अच्छी सैलरी पैकेज भी दी जाती है। पिछले साल के मुकाबले IIM बेंगलुरु इस साल दो पायदान आगे है। पिछले साल इस संस्थान को QS वर्ल्ड रैंकिंग कि ओर से 50वां रैंकिंग प्रदान की गई थी।

Also Read: NCERT की किताबों में अब INDIA को 'भारत' लिखा जाएगा, पैनल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad