JSSC Primary Teacher Recruitment 2023: जेएसएससी प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 22 अक्टूबर, 2023 है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास ये आखिरी मौका है। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती पर बीच में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी और आवेदन बंद कर दिए गए थे। इसके कुछ समय बाद आवेदन फिर से शुरू कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जेएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
JSSC Primary Teacher Recruitment 2023: कब शुरू हुए थे आवेदन
इस भर्ती परीक्षा के लिए पहले 8 अगस्त, 2023 को आवेदन शुरू किए गए थे और लास्ट डेट 7 सितंबर, 2023 तय की गई थी। इसके बाद इसे 16 अगस्त, 2023 से 15 सितंबर, 2023 तक कर दिया गया। फिर रोक हटने बाद 7 से 22 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन लिंक को एक्टिव किया गया। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर आपने अभी तक झारखंड प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए फॉर्म नहीं भरा है, तो अभी अपना ऑनलाइन फॉर्म भर लें।
JSSC Primary Teacher Recruitment की कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2600 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को आवेदन फीस में छूट प्रदान की जाएगी।
JSSC Primary Teacher की कितनी होगी सैलरी
इस भर्ती के लिए सेलेक्ट होने पर कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों की सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक होग। वहीं, कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की सैलरी 29,200 से लेकर 92,300 तक होगी।
Also Read: IGNOU December TEE 2023: इग्नू टीईई आवेदन करने का लास्ट डेट आज, जानें कितनी है लेट फीस
Post a Comment
0 Comments