Type Here to Get Search Results !

HTET 2023 : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेडयूल जारी, 2 व 3 दिसम्बर को होगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

HTET 2023 :�हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (Haryana Board of School Education) द्वारा निदेशालय,सेकेंडरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 2 व 3 दिसम्बर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 2 दिसम्बर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 3 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।�

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव� ज्योति मित्तल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12:00 बजे) तक कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000/-रुपये, दो लेवलों के लिए 1800/-रुपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400/-रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित तथा दिव्यांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 500/-रुपये, दो लेवलों के लिए 900/-रुपये तथा तीनों लेवलों के लिए 1200/-रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर /समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी �पुष्टिकरण पृष्ठ (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें। अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, लेवल, �विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में 11 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2023 तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। 10 नवम्बर, 2023 उपरांत ऑनलाइन आवेदन तथा 12 नवम्बर, 2023 उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर, 2023 से 12 नवम्बर, 2023 तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अन्तर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा। �फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हेल्पलाइन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आईडी helpdeskhtet2023@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।�

ये भी पढ़ें- GJU : यूजीसी ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को दी श्रेणी-2 की ग्रेडिड स्वायत्तता�

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad