UPSC ESE 2024 Registration start: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा यानी ESE 2024 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2023 तक है। उम्मीदवार बताए गए स्टेप्स की सहायता लेकर आपने आवेदन भर सकते हैं।
UPSC ESE आवेदन में बदलाव या फॉर्म में हुई गलती को ठीक करना हो तो उम्मीदवार 27 सितंबर 2023 से लेकर 3 अक्टूबर 2023 तक भरे हुए आपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। ESE की प्रारंभिक या पहले चरण की परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से 167 रिक्त पदों को भरे जाएंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कोर्स में डिग्री प्राप्त की हो या फिर इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया की इंस्टीट्यूशन परीक्षाओं के अनुभाग ए और बी पास हो। वही उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगें जिनकी आयु काम से काम 21 वर्ष हो और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए।
क्या है रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन भरने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। इसकी फीस 200 रूपए है, जो सभी उम्मीवारों को फॉर्म भरते समय देना होगा।
कैसे करें आवेदन
1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले यूपीएससी की भर्ती वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
2: उम्मीदवार होम पेज पर 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' लिंक पर जाएं और वन टाइम ID बनाएं।
3: आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार लॉग इन करें।
4: इसके बाद ईएसई प्रीलिम्स 2024 के लिए आवेदन लिंक पर जा कर आवेदान भरें।
6: इसके बाद उम्मीदवार अपना जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर, फीस का भुगतान करें।
7: अंत में फॉर्म फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें- इस दिन जारी होगा बीपीएससी टीचर भर्ती का रिजल्ट, चेयरमैन अतुल प्रसाद दी जानकारी
Post a Comment
0 Comments