SJVN Recruitment 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो�सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए� नोटिफिकेशन भी जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से फील्ड ऑफिसर, फील्ड इंजीनियर, जूनियर फील्ड इंजीनियर जैसे कई रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख� 9 अक्टूबर 2023 है।
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के इन पद पर आप केवल ऑनलाइन फॉर्म ही भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको एसजेवीएन की ऑफीशियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाना होग, उम्मीदवार 18 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। एसजेवीएन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 308 रिक्त पद भरे जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
-सबसे पहले एसजेवीएन की आधिकारिक वेबसाट यानी sjvn.nic.in पर जाएं।
-उसके बाद इंजीनियर और अधिकारी की भर्ती पर क्लिक करें।
-फिर ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन चुनें।
-उम्मीदवार अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
-उसके बाद पर्सनल डिटेल्स और शैक्षिक योग्यता विवरण दर्ज कर फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
कितनी देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं पीडब्ल्यूडी, एसटी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान नहीं करना हैं।
योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, सीए, आईसीडब्ल्यूए, एम.कॉम आदि में से किसी भी कोर्स का डिग्री धारक हो। हालांकि एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पद के हिसाब से अलग-अलग है, इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 30 साल तय की गई हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू का भी आयोजन किया जाएगा और साथ ही उम्मीदवारों को डीवा राउंड भी देना होगा।
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा यानी सीबीटी टेस्ट दो पार्ट में होगी। पहले पार्ट में 70 multiple choice questions (MCQ ) आएंगे जो आपके संबंधित विषय पर आधारित होंगे। वहीं पार्ट टू में multiple choice questions आएंगे, जो जनरल एप्टीट्यूड पर आधारित होंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक जनरल कैटेगरी और 40 प्रतिशत अंक रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य हैं।
Also Read: UPPSC PCS Main परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Post a Comment
0 Comments