NEET SS 2023 Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के द्वारा NEET SS यानि की राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- सुपर स्पेशलिटी 2023 के परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। कारण यह है कि दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इस सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी। इसके चलते बोर्ड ने NEET SS 2023 की परीक्षा के तारीखों में संशोधन कर उसे 29 और 30 सितंबर कर दिया है। परीक्षा की तारीखों में जो बदलाव किया गया है, वह सभी परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगा।
कब आएगा एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट एसएस 2023 का एडमिट कार्ड जो 4 सितंबर को आने वाला था, वह अब 22 सितंबर 2023 को आएगा। साथ ही, आवेदन फॉर्म को सम्पादित यानी अगर फॉर्म में कोई गलती हो गई है, तो उसे सुधारने की तिथि को भी बढ़ा कर 5 सितंबर कर दिया है। 5 सितंबर के बाद त्रुटि में सुधार करने का मौका नहीं मिल पाएगा। NBEMS ने NEET SS के सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि उनका रिजल्ट 15 अक्टूबर 2023 को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा के दिन सुबह की शिफ्ट में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे का है और 8:30 बजे प्रवेश गेट बंद कर दिया जाएगा। दोपहर के शिफ्ट में रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे से शुरू होगा और 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Post a Comment
0 Comments