Type Here to Get Search Results !

Haryana Central University में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड कार्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह पंजीकरण प्रक्रिया आगामी 13 सितंबर तक चलेगी। 14 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट अपलोड की जाएगी और 15 सितंबर को पहली काउंसिलंग होगी। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर निरंतर बदलाव की प्रक्रिया जारी है। इस कार्य में सभी सहभागियों विशेषकर शिक्षकों का योगदान अहम है। विश्वविद्यालय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड कार्यक्रम की शुरुआत इस दिशा में उठाया गया महत्त्वपूर्ण कदम है। अवश्य ही इसके माध्यम से नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड पाठ्यक्रम के अतंर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है। विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम में बी.ए. के अंतर्गत इतिहास ,राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल व भाषा में अध्ययन उपलब्ध करवा रहा है। इस संबंध में नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी)-2023 परीक्षा देने चाले अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आगामी 13 सितंबर तक चलेगी। मेरिट लिस्ट 14 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पहली काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट 15 सितंबर तथा दूसरी काउंसलिंग हेतु मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 

यह भी पढ़ें - बिना ओटीपी के महिला के खाते से निकल गए रुपये, गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार, जांच के निर्देश

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad