CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी है। CBSE ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बताई है। बता दें कि इसका रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सभी योग्य विद्यार्थी 12 सितंबर 2023 से सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
निम्न तिथियों का रखें ध्यान
विद्यार्थी 11 अक्टूबर 2023 तक बिना ऑनलाइन फीस चुकाए अपना फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो 19 अक्टूबर 2023 को बंद कर दी जाएगी। 11 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 के बीच आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को लेट फीस के तौर पर 2000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
यह योजना अगले साल से खत्म कर दी जाएगी
CBSE ने ये भी कहा है कि दिल्ली की महिला छात्रों और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के पास 2024 में सीबीएसई कक्षा 10 की निजी परीक्षा में शामिल होने का आखिरी मौका होगा। जिसके लिए दिल्ली के छात्रों को अपना वास्तविक सर्टिफिकेट जमा करना होगा, जबकि शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें- UIIC Recruitment 2023: 100 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन | Hari Bhoomi
यहां देखें फीस स्ट्रक्चर
सीबीएसई ने इसको लेकर एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1,500 रुपये देना होगा। बता दें कि नोटिस में बताया गया है कि नेपाल के 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी रजिस्ट्रेशन के लिए इतनी ही फीस भरनी होगी, लेकिन दूसरे देश के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 10,000 रुपये भरने होंगे। इसके अलावा अतिरिक्त विषय के लिए भारतीय विद्यार्थियों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि नेपाल और अन्य देशों के विद्यार्थियों को 1,000 रुपये और 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फीस स्ट्रक्चर
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फीस स्ट्रक्चर अतिरिक्त विषयों के लिए एक जैसा ही है। प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए भारतीय विद्यार्थियों और नेपाली विद्यार्थियों को प्रति विषय 150 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य देशों के विद्यार्थियों को प्रति विषय 350 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें...PGCIL Recruitment 2023: पीजीसीआईएल ने 425 पदों पर निकाली जॉब, होनी चाहिए ये योग्यता
Post a Comment
0 Comments