Type Here to Get Search Results !

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय : बीएएमएस में दाखिले का दूसरा शेड्यूल जारी, पहले दौर में 438 सीटें रिक्त

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय 

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय 

Kurukshetra News : श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 बीएएमएस में दाखिला प्रक्रिया जारी है। पहले दौर की काउंसलिंग के बाद श्री कृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल समेत 11 महाविद्यालयों की 438 सीटें रिक्त हैं। दूसरे दौर का शेड्यूल आयुष विवि द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। विद्यार्थी 28 सितम्बर से 2 अक्तूबर सांय 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक प्रो. वैद्य. शंभू दयाल ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं सर्जरी (बीएएमएस) में दाखिला हेतु पहले दौर की प्रक्रिया के अन्तर्गत 12 महाविद्यालयों की 319 सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। जिसके बाद दूसरे राउंड के लिए आवेदन मांगे गए हैं। विद्यार्थी 28 सितम्बर से 2 अक्तूबर सांय 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए 30 सितंबर सुबह 10 से एक बजे तक पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों का अंतिम आवंटन पांच अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 06 से 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

इन कॉलेजों में सीटें रिक्त

प्रो. वैद्य शंभू दयाल ने बताया कि पहले राउंड के बाद 438 सीटें खाली रह गई हैं। आयुष विश्वविद्यालय के श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल की 04 सीटें अभी रिक्त हैं। इसके साथ ही नारनौल के बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल की 26, खानपुर कलां के मारू सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद कॉलेज की 21, जगाधरी के चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज में 29, रोहतक गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 46, झज्जर बीडीएम कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस एंड हॉस्पिटल की 59, हिसार के नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल में 26, यमुनानगर के एलबीएस महिला आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल की 50, जींद के गंगा पुत्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 54, चंडीगढ़ श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज की 44, , गुरुग्राम फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिसिन सिस्टम एसजीटी विश्वविद्यालय की 44, और रोहतक के श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज की 35 सीटें रिक्त रह गई हैं।

ये भी पढ़ें- कला संस्कृति पुरस्कार के लिए कलाकारों से मांगे आवेदन, 13 अक्टूबर तक करें अप्लाई

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad