SSC CGL Answer Key: एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 की आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवार ने इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा का एग्जाम दिया है। वे अपनी आंसर की ऑफिशियल साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि ये प्रोविजनल आंसर-की है, जिन पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam) का आयोजन 14 से 27 जुलाई के बीच में किया गया था। अब इसकी आंसर-की जारी हुई है। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
रिस्पांस शीट भी हुई जारी
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2023 यानी सीजीएल के टियर वन की आंसर-की के साथ ही कमीशन ने रिस्पांस शीट भी जारी कर दी है। उम्मीदवार इसको भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: CTET एग्जाम के लिए कम समय में ऐसे करें तैयारी, देखें टिप्स
इन आसान तरीकों से डाउनलोड करें आंसर-की
एसएससी सीजीएल की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर उस लिंक पर जाकर क्लिक करें, जहां लिखा हो- अपलोडिंग ऑफ टेंटेटिव आंसर की अलोंग विद कैंडिडेट्स रिस्पांस शीट(s) ऑफ कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर- I) 2023।
इस पर क्लिक करते ही एक नई पीडीएफ की फाइल खुल जाएगी। उसे अच्छे से देखें वहां आपको आंसर-की का लिंक दिखाई देगा।
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद जो नई विंडो खुले उसमें मांगी गई डिटेल्स को भरें और एंटर कर दें।
यह सब करते ही एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा की आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को रिस्पांस शीट भी दिखाई दे जाएगी।
इसे चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें।
आंसर की पर अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति दर्ज करनी है, तो उन्हें 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 4 अगस्त 2023 है।
ऑब्जेक्शन दर्ज होने के बाद उन पर विचार किया जाएगा और फिर नई फाइनल आंसर-की रिलीज होगी।
Post a Comment
0 Comments