HSSC Group C Admit Card: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों के लिए होने वाली पीएमटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बता दें कि ये एडमिट कार्ड फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के हैं। इन एडमिट कार्ड को आज यानी 1 अगस्त को जारी किया गया है और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट कल यानी 2 अगस्त से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार पीएमटी राउंड के लिए सेलेक्ट हुए चुके हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ आसान स्टेप्स भी बताए गए हैं।
भरे जाएंगे हजारों पद
बता दें कि इस भर्ती के जरिए खाली पड़े कुल 31,902 पदों को भरा जाएगा। ये पद कई विभाग, बोर्ड, कॉरपोरेशन और कमीशन के लिए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि हरियाणा सीईटी 2022 एग्जाम का आयोजन पिछले साल नवंबर महीने में किया गया था। इसमें कुल 3,57,562 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया। वहीं, दस लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एग्जाम में भाग लिया था।
Also Read: हरियाणा बोर्ड ने 1 व 2 अगस्त को होने वाली सेकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित की
बताए गए निर्देशों के अनुसार आसानी से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट hssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर पीएमटी एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, उसे जाकर क्लिक करें।
उसे क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा, जिसमें डिटेल भरकर सबमिट कर दें।
सबमिट करने के बाद एचएसएससी ग्रुप सी पीएमटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
उसे डाउनलोड कर लें और अच्छे से चेक करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इन बातों का रखें ख्याल
अगर उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई गलती होती है, तो उसे ठीक करवा ले और आयोग को जानकारी दें। इसके साथ ही एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करें। एडमिट कार्ड को एग्जाम सेंटर लेकर जाएं, बिना इसके प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments