Career In Event Management: बैंड बाजा बारात जैसी फिल्मों में आपने एक्टर और एक्ट्रेस को इवेंट मैनेजमेंट जैसी कंपनियां चलाते हुए देखा होगा। इवेंट मैनेजमेंट... ये एक ऐसी फील्ड है, जिसमें करियर 12वीं के बाद बनाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो पहले इससे जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर लें। चलिए जानते है इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कैसे होता है, कहां से होता है। इसे करने के बाद आगे क्या स्कोप है आदि।
अभी तक तो आप इसके नाम से समझ ही गए होंगे इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) के अंदर किसी भी छोटे या फिर बड़े इवेंट को ऑर्गनाइज करना होता है। उस इवेंट से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी चीज की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजर की होती है। आपने अक्सर देखा होगा कि शादी हो या कोई बर्थडे पार्टी किसी भी फंक्शन को यादगार बनाने के लिए डेकोरेशन, जगह जैसी चीजों के लिए लोग आजकल प्रोफेशनल्स की मदद लेते हैं। उन्हीं प्रोफेशनल्स को इवेंट मैनेजर कहा जाता है। यह सिर्फ ऐसे फंक्शन ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट पार्टीज से लेकर सेमिनार, अवॉर्ड फंक्शन जैसे कई अन्य में इवेंट भी अपनी भूमिका निभाते हैं।
Also Read: Delhi AIIMS में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
ऐसे बनाएं करियर
इस फील्ड में आने के लिए उम्मीदवारों के पास सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कई ऑप्शन हैं जिनको वो चुन सकते हैं। हर कोर्स के लिए योग्यता, फीस, प्रवेश परीक्षा अलग होती है। इस कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है। कोर्स पूरा होने के बाद इसमें 3 से 50 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। ये आपके अनुभव, कंपनी के नाम या जिस कंपनी के लिए काम करते हैं उसके ब्रांड जैसे बहुत से मुद्दों पर डिपेंड करता है।
ये छात्र कर सकते हैं अप्लाई
इस फील्ड में किसी भी स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। बस उनके पास 12वीं, बैचलर या मास्टर डिग्री होना जरूरी है। कई बार ये एंट्रेंस एग्जाम और संस्थान पर भी डिपेंड होता है कि वो पिछली कक्षा में कितने नंबर मांगते हैं।
इन जगहों पर कर सकते हैं जॉब
इस फील्ड में कोर्स करने के बाद आगे बढ़ने वाले उम्मीदवारों के पास कई सारे ऑप्शन होते हैं। इनमें उम्मीदवार इवेंट मैनेजर, प्लानर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, समेत अन्य प्रोफाइल पर काम करके अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments