Chhattisgarh NMMS Scholarship 2023 Registration: छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स अगर स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो अब जल्द अप्लाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निकाले गए नेशनल मीन्स कम स्कॉलरशिप (National Means Cum Scholarship) के लिए योग्य कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। जो भी कैंडिडेट्स एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS Scholarship) 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल साइट scert.cg.gov.in. पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन
केवल आर्थिक रुप से कमजोर छात्र NMMS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के लिए छात्र का 8वीं कक्षा में होना अनिवार्य है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2023 तय की गई है।
किस स्कूल के बच्चे कर सकते हैं आवेदन
NMMS स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट का सरकारी स्कूल (Government) या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ना जरुरी है। आवेदन कर रहे छात्र का 7वीं कक्षा में कम से कम 55 फीसद अंक होना भी जरुरी है।
कैसे होगा सेलेक्शन
NMMS स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा (Written Exam) के माध्यम से किया जाएगा। फॉर्म भरते समय खास ध्यान रखें, अन्यथा परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 146 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। NMMS स्कॉलरशिप फॉर्म भरने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
कितने अंकों की मिलेगी छूट
वे कैंडिडेट्स जो एससी, एसटी कैटेगरी से रहेगें, उन्हें 5 फीसद अंको की छूट दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों के अभिभावक की वार्षिक कमाई (Annual Income) 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयनित हुए छात्र को मिलेेंगे कितने रुपये
NMMS स्कॉलरशिप द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स सेलेक्ट होगें, उन्हें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक हर महीने 1000 रुपये दिए जाएगें। इसके अंतर्गत 2246 छात्र को छत्तीसगढ़ में कोटा आवंटित किया गया है।
जानें पेपर पैटर्न
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को दो एग्जाम पास करने होगें। पहला पेपर (First Paper) सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित कराई जाएगी। वहीं दूसरा पेपर (Second Paper) दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे के बीच आयोजित कराया जाएगा।
पहले पेपर में कैंडिडेट्स का मेंटल एबिलिटी टेस्ट होगा। सेकेंड पेपर में स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट आयोजित कराया जाएगा, जिसमें मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस से प्रश्न पूछे जाएगें। आवेदन करने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2023 है।
Also Read: राजस्थान में कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Post a Comment
0 Comments