MPPSC Prelims Result: एमपीपीएससी (MPPSC) स्टेट सर्विस प्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। ये रिजल्ट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया है। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही नीचे खबर में रिजल्ट देखने के लिए आसान से स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को किया गया था।
यहां हुए थे एग्जाम
MPPSC प्रीलिम्स एग्जाम 2023 (MPPSC Prelims Result 2023) का आयोजन 52 जिलों में किया गया था। इस एग्जाम को दो सेशन में आयोजित किया गया था। पहला एग्जाम जनरल स्टडीज का था, जो सुबह 10 से 12 के बीच में आयोजित किया गया था और दूसरा एग्जाम जनरल एप्टीट्यूड का था, जो सवा दो से सवा चार के बीच में हुआ था।
Also Read: जल्द बंद होगी आवेदन की प्रक्रिया, देखें लास्ट डेट
इन स्टेप्स से ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर जाकर स्टेट सर्विस प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 (MPPSC Prelims Result) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर उम्मीदवार को अपनी जानकारी डालकर लॉगिन करना होगा।
फिर उसे सबमिट कर दें। इतना करते ही रिजल्ट की पीडीएफ कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।
उम्मीदवार चाहे तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं, जो उनके बाद में काम आ सकता है।
बता दें कि इस भर्ती के जरिए राज्य के कई विभागों में कुल 457 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा।
इस परीक्षा में सेलेक्टेड उम्मीदवार को अब फिर मेंस एग्जाम देना होगा। मेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू होगा, जो अंतिम सेलेक्शन होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य अपडेट जानने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट चेक करते रहें।
Post a Comment
0 Comments