Haryana Jobs: हरियाणा (Haryana) में लंबे समय से नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग फतेहाबाद (Fatehabad Jobs) में कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। बता दें कि ये भर्ती स्वीपर कम चौकीदार के पदों के लिए होनी है, जो कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। ऐसे में महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना है। आवेदन फॉर्म को उम्मीदवार डाक द्वारा भेज सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी उम्मीदवार को खबर में देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन भी पढ़ लें।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
फतेहाबाद (Fatehabad) में निकली इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो अब 26 जुलाई को खत्म होने वाली है। ऐसे में उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस भर्ती के बाद 1 अगस्त को इंटरव्यू निर्धारित किया गया है।
Also Read: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ग्रुप C में ट्रांसफर- डेपुटेशन में किया गया बदलाव
क्या चाहिए योग्यता और उम्र
हरियाणा के फतेहाबाद में निकली स्वीपर कम चौकीदार भर्ती पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिर्फ हिंदी पढ़ने और लिखने की समझ होनी चाहिए। वहीं, इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। उम्र में छूट और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है।
पदों का विवरण और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के जरिए कुल एक रिक्त पद को भरा जाएगा। जिसका चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कैसे करना होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए उन्हें ncdrc.nic.in की साइट पर जाना होगा।
इसके बाद वहां दिए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
फॉर्म डाउनलोड होने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें। साथ ही दस्तावेज को लगाएं।
इसके बाद फॉर्म को लिफाफे में डाल दें और उस पर एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट लिख कर उसे दिए गए पते पर भेज दें।
Post a Comment
0 Comments