Chandigarh Police Constable Exam: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) में कुछ समय पहले ही कांस्टेबल भर्ती (Constable Vacancy) की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसके लिए बहुत से लोगों ने आवेदन किया है। अब इस भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार, चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल पद (Chandigarh Police Constable Vacancy) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई, 2023 को होना है। उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर इससे जुड़ा नोटिस देख सकते हैं। बता दें कि ये एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा। एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 700 रिक्त पदों को भरा जाना है।
जारी होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार को chandigarhpolice.gov.in की साइट पर जाना होगा।
साइट ओपन होने के बाद रिक्रूटमेंट टैब पर जाकर क्लिक करना होगा।
वहां कांस्टेबल एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर आदि मांगा गया विवरण सबमिट करें।
ये सब करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
Also Read: Chandigarh JBT Recruitment 2023: चंडीगढ़ में निकली टीचर भर्ती, जानिए कब शुरू होगी प्रक्रिया
बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 साल से 25 साल निर्धारित की गई थी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई थी। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये एप्लीकेशन फीस देने होगा। इसके साथ ही ओबीसी उम्मीदवारों को भी 1000 रुपये शुल्क देने होगा। वहीं, SC और EWS उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 800 रुपये था। इस भर्ती के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा आदि के जरिए होगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments